नई दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में कई पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है। खास बात यह है कि इनमें से कई पदों के लिए सिर्फ 10+2 यानी 12वीं पास योग्यता ही मांगी गई है, जिससे युवा उम्मीदवारों को आवेदन का बेहतरीन मौका मिल रहा है। इस भर्ती में वॉर्डन (केवल पुरुष), असिस्टेंट (ऑपरेशन थिएटर/आईसीयू), और टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं, जिनके लिए केवल 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू होकर 7 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ये हैं 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए प्रमुख पद और चयन प्रक्रिया दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा ...