पीलीभीत, जुलाई 22 -- छात्र नामांकन कम पाए जाने पर जनपद के सात राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन सभी को पत्र जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण, गणित एवं विज्ञान किट उपलब्ध कराना, शिक्षण अधिगम सामग्री, विज्ञान प्रदर्शनी, शैक्षिक भ्रमण, गणित-विज्ञान क्लब, उपचारात्मक शिक्षण, यूथ एवं ईको क्लब, अटल टिंकरिंग लैब, आईसीटी लैब, कंपोजिट स्कूल ग्रांट, स्पोर्टस ग्रांट, लाइब्रेरी ग्रांट आदि के बावजूद ऐसी स्थिति खेदजनक हैं। जनपद के राजकीय हाईस्कूल हरहरपुर हसन अमरिया, मुरैना गौरी, सरैनी तिरकुनिया, डगा पूरनपुर, बरातबोझ, टोंडरपुर, इल्हाबास सिमरा में 50 से...