हापुड़, जुलाई 6 -- जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने कम नामांकन वाले 40 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है। ये स्कूल बंद नहीं किए गए हैं बल्कि इनमें बाल वाटिकाएं संचालित की जाएंगी। स्कूलों के बच्चे ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में समायोजित किए गए हैं। जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन के आदेश पर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में पेयरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारी सर्वे करके स्कूलों की पेयरिंग कार्य में जुटे हुए हैं। स्कूलों की पेयरिंग करने से पहले ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सहमति ली जा रही है। अब जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सहमति के बाद 40 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है। पेयरिंग में कम छात्र संख्या वाले स्कूल के बच्चे ज्यादा छात्र संख्या वाले स्क...