बागपत, मई 14 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नामांकन बढ़ाने जाने का दबाव है। शिक्षक व शिक्षिकाएं गांवों में जाकर बच्चों अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं। जनपद में 532 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पिछले सत्र में करीब 75 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन रहा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसे लेकर लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। एमडीएम सहित स्कूल यूनिफार्म आदि योजनाओं का लाभ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे। पिछले साल की अपेक्षा दस फीसदी अधिक नामांकन कराएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में तैनात शिक्षक व शि...