अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश सरकार की तरफ से रविवार की रात 12 बजे से नि:शुल्क यात्रा की सेवा समाप्त हो गई थी। इसके बाद भी सोमवार को दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। कई लोग इनमें ऐसे थे, जो रविवार को प्रतिपदा के चलते नहीं गए। इस दौरान आगरा, हाथरस, बल्लभगढ़, नोएडा की बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मसूदाबाद बस स्टैंड से आगरा, मथुरा, जयपुर, बालाजी, लखनऊ, कानपुर के लिए बस चलती हैं। सोमवार की दोपहर यहां पर यात्रियों की भीड बसों की राह देख रही थी। किसी को हाथरस जाना था तो किसी को आगरा। एक आगरा की बस स्टैंड पर खड़ी भी थी, लेकिन वह हाथरस की बस नहीं थी। उस बस के परिचालक ने लोगों ने हाथरस से बाईपास जाने को बोल दिया। इसके बाद लोग बस से उतर कर हाथरस की बस का इंतजार करने लगे। उधर, सारसौल बस स्टैंड पर यात्...