हाथरस, मई 15 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर जाटान गली नई बस्ती निवासी छात्र हो गया था गायब - तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस लगी थी छात्र की खोजबीन में हाथरस। मंगलवार को आये सीबीएसई के रिजल्ट ने किसी को खुश तो किसी को निराश किया। इस परीक्षा में जिन बच्चों के नंबर कम आए वह काफी निराशा हुए तो वही फेल होने वाले बच्चों की उम्मीद पर पानी फिर गया। ऐसे ही एक मामले में एक छात्र परीक्षा में अच्छे नंबर आने पर घर से चला गया। शहर के मोहल्ला श्रीनगर का रहने वाला दसवीं का छात्र गायब हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। छात्र आगरा में सकुशल मिल गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर जाटान गली नई बस्ती निवासी विष्णु वर्मा का बेटा नक्स वर्मा आरबीएस स्कूल मुरसान गेट में हाईस्कूल में...