हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में मुर्गा कम दाम में नहीं देने को लेकर एक युवक को सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। मृतक मो.इम्तियाज इनायतनगर गांव निवासी लालू मियां का 25 वर्षीय पुत्र था। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक भटौलिया गांव स्थित सड़क किनारे मो. इस्लाम के मुर्गा दुकान पर काम करता था और हर दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह मुर्गा बेच रहा था कि भटौलिया गांव के ही मिथलेश साह उर्फ मिठ्ठू साह के पुत्र प्रिंस कुमार उसके दुकान पर आ धमका और कम दाम में मुर्गा देने का दबाव बनाने लगा। मृतक ने कहा कि यह दुकान उसका नहीं है बल्कि वह इस दुकान पर मजदूरी करता है, कम रेट में यदि वह मुर्गा दे देगा तो दुकान मालिक उसके मजदूरी से रुपये काट लेंगे। इसी पर प्रिंस भड़क गया और चाकू से सीने पर वारकर उसकी हत्या कर...