चंदौली, जून 8 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर मारूफपुर गांव में बीते शनिवार की शाम को दो पक्षो में बकरे की खरीद फरोख्त को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कम दाम पर बकरा नहीं बेचे जाने पर दूसरा पक्ष धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान सगे भाई 35 वर्षीय पंकज यादव और 23 वर्षीय काजू गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस घायलों को इलाज के लिये सीएचसी लेकर पहुंची, लेकिन स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के नदेसर मारुफपुर निवासी पंकज यादव ने तहरीर के माध्यम से बताया कि वह अपने घर में बकरा पाल रखा था। जिसे बेचने के लिये जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नैढ़ी निवासी युसूफ, सुफियान और फैज अहमद मिले और कम दाम पर बकरा बेचने का दबाव बनाने लग...