गंगापार, जून 23 -- इस बार बाजारों की रौनक को दोगुना कर रहे हैं फलों के राजा आम, जो कस्बा भारतगंज सहित आसपास के अंचल क्षेत्रों के बाजारों में इस कदर छा गए हैं कि हर नुक्कड़-चौराहे पर इनकी बहार नजर आ रही है। कस्बे के प्रमुख बाजार-शुक्रवारी, मंगलवारी, तेलहा टोला, त्रिमुहानी, बस अड्डा और ग्रामीण हाट सभी जगह आम की बंपर आमद ने ना सिर्फ रंगत बिखेरी है, बल्कि इसकी कीमतों को भी जमीन पर ला दिया है। अब आम, केवल खास तबकों का फल नहीं रहा, बल्कि आम आदमी में भी अपनी जगह बना चुका है। पहले जहां दशहरी, लंगड़ा और चौसा जैसे नामी किस्मों के आम 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिकते थे, वहीं अब यही आम 30 से 50 रुपये प्रति किलो में सहज उपलब्ध हैं। स्थानीय फल व्यापारी शाहिद राईन व गुप्ता सोनू सोना बताते हैं कि इस बार मौसम पूरी तरह से आम के अनुकूल रहा, जिससे उत्पादन मे...