लखनऊ, अगस्त 12 -- गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र की विवाहिता को ससुराल वाले कम दहेज मिलने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कनक चौहान के मुताबिक 20 अप्रैल 2024 को गोमतीनगर के यमुना अपार्टमेंट निवासी नितीश सूर्यवंशी से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज लाने पर ससुराल वाले ताने देने लगे थे। 27 अप्रैल को पति उसे जयपुर में ननद नेहा के घर ले गया। वहां ननद ने कम दहेज का ताना दिया। कुछ दिन बाद पति घूमने गोवा गया। वहां गैर महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें खिंचवाईं। उसने पीड़िता को फोटो दिखाकर कहता कि मुझे ऐसा जीवन जीना है। आरोप है कि कुछ महिलाओं ने भी उसके पास फोन करके नितीश से संबंध खत्म करने के लिए धमकाया। पीड़िता के मुताबिक सास मंजूलता ने भी उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता ने मां-बाप को आपबीती बताई। इसपर उ...