बस्ती, जून 27 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की घटना में छह ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। विवाहिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी कप्तानगंज के ओझागंज निवासी मो. फजले रसुल के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल में कम दहेज लाने के लिए ताना दिया गया। दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर पति ने मारापीटा। साथ ही मायके वालों को भी अपशब्द कहा। अन्य ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर सारा जेवर रख लिया और घर से भगा दिया। पुलिस ने पति के अलावा छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...