बाराबंकी, जून 23 -- टिकैतनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम जमीना में विवाह के लिए रिश्ते की बात करने आए कन्या पक्ष से कम दहेज पर ही बात तय करने से नाराज युवक ने अपने पिता पर गर्म पानी फेंक दिया। इसके बाद उनपर स्टील की बाल्टी से हमला कर दिया। इसमें उन्हें चोटें आईं। लोगों ने बीच बचाव किया। घायल पिता को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया गया है। टिकैतनगर थाना के जमीना गांव निवासी रामलाल (50) के बेटे राहुल की शादी तय करने के लिए रविवार को रिश्तेदार आए थे। सब कुछ सामान्य था। रिश्ता तय होने के बाद कन्या पक्ष के लोग चले गए। इसके बाद घर का माहौल बदल गया। रामलाल के अनुसार, बेटा इस बात से नाराज था कि कम दहेज में उसका रिश्ता तय कर दिया गया। इससे नाराज युवक ने पहले पिता से बहस शुरू की। इसके बाद रसोई में जाकर एक बाल्टी गर्म पानी लाया और अपने पिता रामलाल पर उड़े...