गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। मोहन नगर जोन में बीते कई दिनों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। रविवार को अर्थला, राजेंद्र नगर, तुलसी निकेतन शालीमार गार्डन, भोपुरा समेत कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई। डीएलएफ कॉलोनी निवासी विकास ने बताया कि पानी की समस्या इलाके में काफी आम बात हो चुकी है। इलाके के पास ही चल रहे निर्माण कार्य के चलते कई बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे इलाके में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। छुट्टी वाले दिन भी लोगों को निजी प्लांट के बोतल बंद पानी का सहारा लेना पडा। शालीमार गार्डन निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में सुबह के समय कम प्रेशर से आपूर्ति हुई। करीब आधे घंटे तक दूषित पानी आया। जलकल विभाग अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। जल्द समाधान...