भभुआ, नवम्बर 26 -- कैमूर में 165 की जगह सिर्फ 35 यातायात पुलिस अफसर और जवान हैं कार्यरत दो शहरों में यातायात की कमान संभालने में पुलिसकर्मियों के छूट रहे हैं पसीना मुश्किल लग्न के इस मौसम में प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के बाजार में दिख रही भीड़ (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की यातायात व्यवस्था को संभाल पाना ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। क्योंकि जिले में यातायात पुलिस की संख्या काफी कम है। कम ट्रैफिक पुलिस से नियमों के पालन में कमी, सड़क पर अतिक्रमण और यातायात नियमों की अनदेखी करते लोग दिख रहे हैं। हालांकि सोमवार को सदर थाने में चालक संघों के साथ बैठक कर एसडीओ अमित कुमार व एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही इसकी अनदेखी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भ...