प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में कम जलापूर्ति वाले इलाकों की रिपोर्ट मांगी है। सीडीओ दिए निर्देश में सभी जगह कितने टैंकर लगाए गए हैं और कितने टैंकरों की उपलब्धता है, इसका विस्तृत विवरण मांगा है। इसके पूर्व शुक्रवार को डीएम ने पेयजल की समस्या से जूझ रहे जसरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। लोगों से समस्या की जानकारी ली और निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक को देखा। उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। किल्लत वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र के शंकरगढ़, जसरा, कोरांव जैसे इलाकों में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जसरा पहुंचने के बाद उन्होंने यहां के लोगों से बात की। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कुछे...