चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा,संवाददाता। कृषक सुरेंद्र सुन्डी अपनी मेहनत की बदौलत पांच डिसमिल जमीन पर अच्छी खेती कर लोगों के लिए मिसाल बने हैं। बड़ी बात यह है कि जहां अन्य कृषक 3 महीने सब्जी की खेती कर खेतों को छोड़ देते हैं। सुरेंद्र अपने जमीन पर लगभग 9 महीने तक खेती करते हैं। इसका मुख्य कारण है पानी की उपलब्धता और हर वर्ष इस खेत में वे किसी न किसी सब्जी की ही खेती करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मदद करे तो वे अच्छी खेती कर पाएंगे। अभी फिलहाल उन्होंने अपने खेतों में मटर, चना सरसों टमाटर भिंडी मिर्च आदि की खेती के लिए रोपाई की है और उन्हें उम्मीद है कि दो माह के अंदर यह सारी फैसले तैयार हो जाएंगी और उन्हें इसका अच्छा मुनाफा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जमीन के नहीं होने के कारण खेती नहीं कर पाने का उन्हें दुख है। जमीन से अपना अच्छा ...