नई दिल्ली, फरवरी 28 -- आपको कैसा घर पसंद है- जो ढेर सारे फर्नीचर और डेकोरेटिव सामान से भरा हो या फिर ऐसा जिसमें जरूरत भर का मल्टीपर्पज फर्नीचर हो, जगह का समझदारी से इस्तेमाल किया गया हो और खाली जगह भी हो? अगर दूसरा विकल्प आपकी भी पसंद है, तो इसका मतलब है कि आपको फंक्शनल होम पसंद है। कोरोना के दौरान जब लोग घर में ज्यादा-से-ज्यादा वक्त बिताने के लिए मजबूर हुए, उसके बाद से इस तरह के घरों की मांग भी बढ़ी। कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकने वाला फर्नीचर, सालों तक चलने वाले सजावटी सामान और घर में उपलब्ध जगह का समझदारी से इस्तेमाल, इस तरह के घरों की पहचान हैं। फंक्शनल होम इस सिद्धांत पर तैयार किया जाता है कि घर ऐसे सामान से भरा हुआ नहीं होना चाहिए, जिसकी जरूरत ही कभी-कभार पड़ती हो। फंक्शनल होम पहली नजर में देखने में बहुत ही साधारण-से लगते हैं, पर वे ...