बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को ताजी और पौष्टिक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित न्यूट्रीशन गार्डन अब गमलों, मटकों और पॉलीबैग में तैयार किए जाएंगे। बरेली मंडल के अधिकतर विद्यालयों में पर्याप्त खुली जगह न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। शासन ने हर स्कूल को इसके लिए दो हजार रुपये की धनराशि जारी की है। शासन से बरेली जिले को 37.90 लाख रुपये, शाहजहांपुर को 37.94 लाख रुपये, पीलीभीत को 14.50 लाख रुपये, बदायूं को 27.26 लाख रुपये और लखीमपुर के लिए 20.04 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन जिलों के कुल 6,882 विद्यालयों में न्यूट्रीशन गार्डन विकसित किए जाएंगे। इनमें बरेली के 1,895, शाहजहांपुर के 1,897, बदायूं के 1,363, पीलीभीत के 725 और लखीमपुर के 1,002 विद्यालय शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, स्कूलों में खुले मै...