कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 11-जानकारी देते एक्सईएन राजीव कुमार भारती। -अधिभार पूरा माफ, मूल बिल में 25 फीसदी तक की छूट छिबरामऊ, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार भारती ने बताया प्रदेश में पहली बार बिजली बिल बकायेदारों को अधिभार (सरचार्ज) पूरा माफ होगा। बिल के मूलधन में भी अधिकतम 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसके लिए एक दिसंबर से पंजीयन करना होगा। उन्होंने कहा योजना के लिए तीन चरण में पंजीयन करना होगा। पंजीयन के वक्त उपभोक्ता को दो हजार रुपया जमा करना होगा। शेष बकाये पर तीन विकल्प मिलेंगे। पहले विकल्प के तौर पर एकमुश्त जमा कर सकते हैं। दूसरे विकल्प में 750 रुपया मासिक किस्त के रूप में और तीसरे विकल्प में 500 रुपया मासिक किस्त होगी। यह सुविधा उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनका कनेक्शन 31 मार्च 2025 से पहले का है। पहला चरण एक...