कन्नौज, जुलाई 3 -- कन्नौज। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी स्कूल में विलय करने का आदेश जारी किया है। जिले में विद्यालयों के मर्ज की कार्रवाई तेज हो गई है। पहले चरण में 30 से कम छात्र संख्या वाले 38 विद्यालय को लिया गया है। प्रबंध समिति से प्रस्ताव पास होने के बाद कार्रवाई की गई। विलय होने वाले विद्यालयों का आदेश जारी हो गया है। शासन से परिषदीय विद्यालयों के विलय का आदेश होने के बाद शिक्षक संगठनों से लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई विद्यालय को विलय से बचाने के लिए अभिभावकों से डोर-टू डोर संपर्क कर रहा है। ताकि वह किसी तरह अपने विद्यालय को बचा सकें। जिले में करीब पांच सैकड़ा से अधिक विद्यालयों पर अपने विद्यालय को बचाए रखने का अ...