सिद्धार्थ, जून 19 -- सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के समस्त स्टाफ से व्यक्तिगत सम्पर्क कर छात्र संख्या यथा शीघ्र बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी समस्या से भी अवगत हो। ये बातें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कही। उन्होंने सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक से स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापक समीक्षा के बिना विद्यालय मर्जर का पुरजोर विरोध होगा। कहा कि जब प्रवेश की उम्र, कक्षा, शिक्षण सहित सब कुछ जमीनी हकीकत से परे वातानुकूलित कक्षों में तय होंगे, तो शिक्षक को रोबोट बनाया जाएगा। अव्यवहारिक आदेश मनमाने नियमों द्वारा कक्षा शिक्षण पर अनावश्यक अंकुश होगा। विद्यालय में वि...