हाथरस, जुलाई 5 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के प्रति विरुद्ध दर्ज कराया तथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश को निरस्त कराने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री से संस्तुति करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विधायक विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सर प्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों...