एटा, जून 27 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारी, शिक्षकों ने शुक्रवार को अरुणानगर अवास पर पहुंचकर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवाार को संघ जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फ़ौजी के नेतृत्व में सदर विधायक को सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि सरकार ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्जर किए जाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश से निःशुल्क, अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्राप्त होने के बाबजूद गरीब, वंचित समूह बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ज्ञापन के देने वालों वीरपाल सिंह जाटव, प्रशांत पचौरी, मुकेश कुमार जाटव, प्रदीप गौतम, ओंकार सिंह, रामसुंदर यादव, अशोक कुमार, विवेक भारद्वाज, अर्पित उपाध्याय, सत्य प्रकाश, अर्चना...