हाथरस, मई 13 -- फोटो -47 अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी हाथरस। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया । ज्ञापन में एआरपी ब्लॉक आवंटन सूची बिना मेरिट लिस्ट,अंक सूची जारी किए जाने तथा ब्लॉक आवंटन बिना काउंसलिंग के किए जाने का पदाधिकारियों ने विरोध किया और बीएसए व डायट प्राचार्य से अंक सूची अविलंब जारी कर ब्लॉक आवंटन काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने की मांग की । पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कम छात्र संख्या के कारण प्रधानाध्यापकों पर परिंनिंदा की कार्यवाही की गई है, जो की न्यायोचित नहीं...