सुपौल, जून 8 -- पुआल व सण्ठी के ढेर के कारण सिकुड़ गई हैं सड़कें प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है सड़क, कोई देखनेवाला नहीं रोजाना जाम के झाम से आम लोगों समेत राहगीरों को होती परेशानी त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता ग्रामीण इलाकों में सड़कों की कम चौड़ाई के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। यह समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम होने से दो या अधिक वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते, जिससे जाम लग जाता है। ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम होने से दो या अधिक बड़े वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते। आलम यह है कि विपरीत दिशा से इन सड़कों पर बड़े वाहन गुजरते हैं तो जाम लगता ही लगता है। इसके कारण सड़क से गुजरने वाले छोटे वाहन चालकों, साइकिल सवारों और पैदल चलने वाले नागरिकों को भारी परेशान...