नई दिल्ली, फरवरी 21 -- एक convertible AC भारत में रहने वाले अलग-अलग तरह के मौसम के हिसाब से एक परफेक्ट सॉल्युशन है। यही नहीं यहां लगने वाले पावर कट्स और कूलिंग की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से भी ये एक बेहतर ऑप्शन है। इसकी मदद से आप इसकी कैपेसिटी को एडेस्ट कर सकते हैं। जब मौसम हल्का ठंडा हो तो आप कम पावर का इस्तेमाल करें और तेज गर्मी के मौसम में फुल कैपेसिटी का इस्तेमाल करें। इससे आपको बिजली का बिल मैनेज करने में भी मदद मिलती है। तो इस बार आप साल 2025 के बेस्ट कन्वर्टिबल एसी के साथ गर्मी का भी पूरा मजा ले सकते हैं। इन्हें आपके कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए पूरी एफिशिएंसी के साथ डिजाइन किया गया है। एक ऐसे देश में जहां कुछ क्षेत्रों में तेज गर्मी होती है वहीं कुछ में तापमान कम रहता है, एक कन्वर्टिबल एसी का होना बहुत मददगार साबित होता है। कई ब...