गंगापार, सितम्बर 9 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा के दो समितियों मझिगवां और हाटा में कम मात्रा में मैसी यूरिया खाद की खेप आते ही किसानों की भीड़ दोनों समितियों पर इकट्ठी हो गई। किसानों की अधिक भीड़ देख सचिव को पुलिस बुलाकर खाद का वितरण करना पड़ा। मांडा के आठों समितियों में यूरिया के डिमांड व चेक जिले में जमा हैं, लेकिन छह समितियों में इस समय खाद खत्म है, जिससे संबंधित समितियों के किसानों को यूरिया के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार देर रात मझिगवां समिति में 450 और हाटा सहकारी समिति पर पांच सौ बोरी मैसी यूरिया खाद आ गयी। दो समितियों पर यूरिया खाद आने की जानकारी होते ही मंगलवार सुबह से ही दोनों समितियों पर किसानों की भारी भीड़ लग गई। मझिगवां साधन सहकारी समिति के संचालक संतोष सिंह ने किसानों की अधिक भीड़ देखते हुए समिति में ताला लगा...