बहराइच, जून 11 -- नानपारा, संवाददाता। कृषि विज्ञानं केंद्र नानपारा बहराइच द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत विकास खंड शिवपुर के अंतर्गत तीन ग्रामों मेंविकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किसानों को जागरूक किया गया। बहोरीकापुर , नकाहा एव बर्दाहा में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पी के सिंह, सुनील कुमार ने ग्रामवासियों को कृषि में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन (आईपीएम) एक सस्ती और वृहद आधार वाली विधि के बारे में बताया। उन्होने बताया कि आईपीएम में कम से कम हानिकारक रसायनों का उपयोग करके कीटों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है। पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव कम होता है, कीटनाशकों के उपयोग को कम करने से किसानों के खर्च कम हो सकते हैं। आईपीएम का प्राथमिक लक्ष्य कीटों के प्रकोप को रोकना और उपलब्ध सबसे कम विषाक्त तर...