मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी, हिसं। जानपुल स्थित एक होटल के सभागार में रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी का पदस्थापन समारोह शनिवार को धूमधाम से मना। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 2026-27 की रोटरी जिलापाल बतौर मुख्य अतिथि अनु नारंग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर, एसिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी की ओर से चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत से चर्चा की। सत्र 2025-26 के मनोनीत अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व आर्थिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में मुख्य रूप से कार्य करना है। सरकारी स्कूल को गोद लिया जाएगा। जहां लाइब्रेरी, बेंच-डेस्क, वाटर कूलर आदि स्थापित किए जाएंगे। डायलिसिस यूनिट की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा। ताकि, कम खर्च पर लोग...