लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- कम गेहूं खरीद पर 15 केन्द्र प्रभारियों व सचिवों का एक दिन का वेतन रोका गया है। वहीं 51 केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गेहूं खरीद का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार निर्देश देने के बाद भी केन्द्रों पर खरीद काफी कम है। इस पर नाराजगी जताते हुए एआर कोऑपरेटिव ने कार्रवाई की है। पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस के क्रय केन्द्र खोले गए हैं। सभी एजेंसियों को खरीद का लक्ष्य दिया गया है। केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों से सम्पर्क कर क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें। प्रति केन्द्र प्रतिदिन करीब सौ कुन्तल व प्रति सप्ताह 900 कुन्तल गेहूं खरीदना है। जिससे लक्ष्य पूरा कर सकें। लेकिन क्रय केन्द्रों पर खरीद कम है। इससे लक्ष्य काफी पीछे है। समीक्षा के बाद एआर कोऑ...