हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर की कनेक्शन के अनुसार क्षमता कम होने से लगातार हो रही ट्रिपिंग से लगातार बिजली गुल होना आम हो गया है। ऐसे में लोगों को दिन में कई बार कटौती का सामना करना पड़ रहा है।कुमाऊं का सबसे बढ़ा शहर होने से इसका आकार लगातार बढ़ रहा है। हर साल सैकड़ों नए घरों का निर्माण होने का सिलसिला पिछले एक दशक से लगातार जारी है। जिनमें लगातार बिजली के कनेक्शन लिए जा रहे हैं। बढ़ती मांग के अनुसार संसाधनों में बढ़ोतरी नहीं होने से सप्लाई प्रभावित हो रही है। ट्रांसफार्मर क्षमता से ज्यादा कनेक्शन होने से बिजली का उपयोग बढ़ने पर ट्रिप हो रहे हैं। जिससे इसके जुड़े घरों में आधे से एक घंटे तक आपूर्ति बाधित हो रही है। जल्द ही इस का समाधा...