नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 है और आपको तीन लाख रुपये के पर्सनल लोन की जरूरत है, तो यह संभव है, लेकिन यह रास्ता बिल्कुल आसान नहीं होगा। आपको कई पड़ावों से गुजरना पड़ सकता है। बैंक या लेंडर आपको थोड़ा जोखिम भरा मान सकते हैं, जिसकी वजह से आपको लोन मिलने में ज्यादा वक्त लग सकता है, ब्याज दरें ऊँची मिल सकती हैं और चुकौती की शर्तें थोड़ी सख्त हो सकती हैं।आखिर 650 स्कोर का मतलब क्या है? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर तय नहीं किया है। फिर भी, 750 या उससे ऊपर के स्कोर वाले लोगों के मुकाबले 650 का स्कोर यह दिखाता है कि आपका पैसों का प्रबंधन थोड़ा कमजोर रहा होगा। इसी वजह से लेंडर सतर्क हो जाते हैं और आपकी अर्जी को बहुत गहराई से जांचते हैं।क्या आप पात्र हैं? ज्यादातर बड़े बैंक 720 या उससे अधिक...