मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कम क्रेडिट लाने वाले छात्रों को स्नातक तीसरे सेमेस्टर में नामांकन नहीं मिलेगा। छात्र-छात्राएं बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ें, इसे लेकर यह पहल की गई है। स्नातक चार वर्षीय कोर्स में क्रेडिट सिस्टम लागू किया गया है। हर सेमेस्टर में सामान्य तौर पर 20 क्रेडिट निर्धारित है। पहले और दूसरे सेमेस्टर को मिलाकर 40 क्रेडिट होता है। तीसरे सेमेस्टर में नामांकन के लिए 40 में 28 क्रेडिट लाना अनिवार्य है। 28 से कम क्रेडिट पर स्नातक तीसरे सेमेस्टर में नामांकन नहीं मिलेगा। ऐसे छात्रों को इससे पहले बैकलॉग या फेल विषयों की परीक्षा पास कर जरूरी क्रेडिट हासिल करनी होगी। बीआरए बिहार विवि में स्नातक के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट नवम्बर के अंतिम सप्ताह या दिसम्बर के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। विवि के अधिकारियो...