एटा, जनवरी 29 -- कुष्ठ रोग नियंत्रण अभियान में वर्ष 2024 में कम रोग मिलने पर जनपद की रैंक गिरकर 73वें स्थान पर पहुंच गई। जिस पर शासन ने जनपद में कुष्ठ रोगियों की तलाश में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने नोडल अधिकारी डा. सतीश चंद्र नागर को अभियान चलाने को निर्देशित किया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2024 में जनपद की आठ ब्लॉकों में 19 कुष्ठ रोगी चिन्हित किए गए। इनको राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उपचार दिलाने का कार्य किया गया है। कम कुष्ठ रोगी मिलने पर प्रदेश में जनपद रैंक गिरकर 73वें स्थान पर पहुंच गई है। इस पर शासन से नाराजगी व्यक्त की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि जनपद में कुष्ठ रोगियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जाये। शासन के निर्देश के ब...