भागलपुर, मार्च 11 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर में कम कीमत में सब्जी नहीं बेचने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को किलो वाले लोहे की बटखरा से सिर फोड़कर घायल कर दिया। पीड़ित सोमवार की सुबह लोदीपुर थाना शिकायत करने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने मामले की जांच कर उसे इलाज के लिए भेज दिया। घायल सरमसपुर निवासी प्रकाश मंडल ने बताया, मैं और मेरा भाई दोनों अलग-अलग सब्जी बेचने का काम करते हैं। पास में ही सब्जी बेचने के लिए गए थे, जहां भाई से कम और अधिक दाम में सब्जी बेचने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद मुझे भाई ने बटखरा से सिर में मारकर घायल कर दिया। लोदीपुर पुलिस ने कहा कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...