नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कार खरीदते समय सेफ्टी एक इंपॉर्टेंट फेक्टर बन गया है। ऐसे में कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में सेफ्टी का काफी ध्यान रखने लगी हैं। अगर आप भी शानदार सेफ्टी वाली नई एसयूवी भी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मौजूद कई ऐसी बजट सेगमेंट की एसयूवी मौजूद हैं जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर कंपनी ने 6-एयरबैग दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बजट सेगमेंट की स्टैंडर्ड 6-एयरबैग वाली एसयूवी के बारे में विस्तार से।निसान मैग्नाइट स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग वाली बजट सेगमेंट की कार खरीदनी है तो निसान मैग्नाइट एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। निसान मैग्नाइट को हाल में ही मिड-साइकिल अपडेट मिला है जिससे एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ...