नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- महिंद्रा का इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलियो तेजी से मजबूत हो रहा है। कंपनी ने हाल ही में इसमें नई XEV 9s 7-सीटर को जोड़ा है। ये टाटा मोटर्स और MG मोटर्स के बाद सेगमेंट में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी के लिए उसकी BE 6 और XEV 9e शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में अब महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs में एक नया और बड़ा बैटरी पैक जोड़ने का मन बना लिया है। दरअसल, कंपनी इन कारों में अब 70kWh बैटरी पैक को शामिल करने पर विचार कर रही है। इस बैटरी पैक को 59kWh और 79kWh के बीच रखा जाएगा। जिससे टॉप बैटरी पैक की तुलना में इनकी कीमत भी कम होगी।महिंद्रा BE 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कंपनी का दावा है कि 79kWh बैटरी पैक वाली BE 6 ईवी 682km तक जा सकती है। ये ईवी ऑटो कार इंडिया के टेस्ट में 449km की...