गुमला, जून 10 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल गुमला में सोमवार को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार के द्वारा किया गया। यह केंद्र उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर स्थापित किया गया है। जिससे जिले के गरीब और मध्यमवर्गीय नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकेंगी। जन औषधि केंद्र के खुलने से दूरदराज से इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों को अब महंगी दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। चार जून को बज्मे रब्बानी ट्रस्ट द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जन औषधि केंद्र शीघ्र शुरू करने की मांग की गई थी। डीसी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पांच दिन के अंदर केंद्र चालू कराने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार ने बताया कि उपायुक्त की पहल से जिले की जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। यह केंद्र मरीजों को आर्...