मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रावणी मेला में कम कीमत पर मुकुनदाना (प्रसाद) बेचने पर शहर के पंकज मार्केट के पीछे शंकरबाग मोहल्ला निवासी कैलाश महतो (62) पर पड़ोसी दुकानदार ने हमला कर दिया। एक किलो के बाट से उसकी आंख पर मारा गया। गंभीर स्थिति में उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। उसने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को बताया कि वह 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से प्रसाद बेच रहा था। पड़ोसी दुकानदार जबरन 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर उसने हमला कर दिया। दो भाइयों ने मिलकर मारपीट की और पटक कर बाई आंख पर बाट से मारा। कैलाश ने पुलिस को बताया है कि वर्षों पूर्व पश्चिम बंगाल में काम करने के दौरान उसकी दाईं आंख खराब हो गयी थी। उससे दिखाई नहीं दे रहा है। आरोपित...