नई दिल्ली, मार्च 11 -- चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन गेमिंग में इंट्रेस्ट रखने वाले और हाई परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और दमदार हार्डवेयर शामिल किए गए हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। नए iQOO Neo 10R में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 5G प्रोसेसर यूज किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन बनाता है। यह प्रोसेसर 90fps गेमिंग एक्सपीरियंस देता है, जिससे गेमर्स को बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। इस फोन दो वेरिएंट्स में आया है, जिनमें पहले 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, 12GB रैम मॉडल में 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है, जिससे कुल रैम 24GB ...