नई दिल्ली, मई 6 -- भारतीय बाजार में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV एलिवेट है। हालांकि, इस कार को लगातार सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। अब कंपनी ने एलिवेट एपेक्स समर एडिशन की कीमतों को रिवाइज्ड किया है। साथ ही, इसके फीचर्स में भी कई फेरबदल किए हैं। कंपनी ने सितंबर 2024 में एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च किया था। इसे V और VX ट्रिम्स के साथ पेश किया गया था। होंडा एलिवेट एपेक्स के समर एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपए है। ये कीमत सीमित समय के लिए रहेगी। एपेक्स एडिशन की तरह ही इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं जिसमें एपेक्स एडिशन बैज और अन्य सामान शामिल हैं। इस नए एडिशन के साथ स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ...