हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। डिप्टी सीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम व डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सिंह द्वारा मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित टीडी अभियान के शहर के आर्दश इंटर कॉलेज नवीपुर में निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों से मुलाकात कर टीम का सहयोग की अपेक्षा की। उपस्थित छात्र-छात्राओं को टीडी वैक्सीन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीडी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की समीक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में नियमित टीकाकरण माइकोप्लान समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सिंह, एसएमओ एनपीएसपी यूनिट डॉ प्रीति रावत, वीसीसीएम दिनेश सिंह एवं डब्ल्यूएचओ मॉनिट...