बागेश्वर, जून 6 -- जिला परामर्शदात्री समिति/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कम ऋण-जमा अनुपात वाले बैंक शाखाओं को जून की तिमाही तक इसमें कम से कम पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक, प्रधान कार्यालय अल्मोड़ा को कर्मी, स्यांकोट और जखेड़ा दूरस्थ गाँवों में मिनी बैंक खोलने के प्रस्ताव भेजने के लिए भी निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 2025-26 में समय पर प्राप्त करने पर भी बल दिया गया। इसके अतिरिक्त सीडीओ ने एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पर्यटन सहित सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने और केसीसी कृषि, म...