गंगापार, मई 25 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर गांव में की वर्षों से विद्युत का तार जमीन से महज चार फीट ऊपर लटक रहा है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। बतादें की रामनगर पटेल बस्ती के पास बिजली का तार महज चार फीट की ऊंचाई पर लटक रहा है, अगर समय रहते हुए मामले को संज्ञान नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जबकि अब हर जगह विद्युत तार को पोल से हटाकर केबिल करण किया जा रहा है, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद रामनगर के उक्त बस्ती में जमीन के नजदीक लटक रहे विद्युत तारों को नही हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...