बलरामपुर, मई 27 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही और कर्मचारियों की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों में बिजली की लाइनें जमीन से काफी कम ऊंचाई पर लटक रही है। तारों के बीच दूरी इतनी कम है कि थोड़ी सी तेज हवा चलने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली की समस्या होने पर लाइनमैन मरम्मत का खर्चा उपभोक्ताओं से ही वसूल करता है। शिकायत करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। ग्राम दतलूपुर के मजरा जखौली स्थित पंडित गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की ओर आने वाली 11 हजार वोल्ट की लाइन में तारों के बीच बहुत कम दूरी है। फ्यूज़ कट जाने से घंटों तक बिजली गुल रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग कोई ठोस क...