गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल से कम उम्र में ही युवाओं की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। एवैस्कुलर नेक्रोसिस (हड्डियों के गलने) के बढ़ते मामले को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है। एम्स में एक साल के अंदर आए 50 से अधिक मामले आए हैं, जिनमें 25 से 30 वर्ष के युवाओं की हिप रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ गई। इस पर एम्स के डॉक्टरों ने एडवाइजरी जारी की है कि जिम करने वाले युवा किसी भी तरह के स्टेरॉयड का सेवन बिना डॉक्टरी सलाह के न करें। इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने बाजारों में बिक रहे सप्लीमेंट पर भी चेतावनी दी है। एम्स के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय भारती ने बताया कि स्टेरॉयड का सेवन किसी भी रूप में शरीर के लिए ठीक नहीं है। जिम करने वाले युवा बॉडी बनाने के चक्कर में तरह-तरह के सप्लीमेंट ले रहे हैं जो ज्यादा खतर...