जहानाबाद, नवम्बर 27 -- बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता लाना आवश्यक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम जहानाबाद के तत्वावधान में बाल विकास परियोजना कार्यालय घोसी एवं जहानाबाद ग्रामीण परियोजना में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं तथा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबाना परवीन ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है। कम उम्र में होने वाले विवाह से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित होता है, जिससे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके साथ ही मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक समस्य...