उन्नाव, नवम्बर 11 -- पुरवा। सीएचसी सभागार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। बीसीपीएम इसहाक अली ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, पारिवारिक एवं आर्थिक नुकसान इत्यादि के बारे में जागरूक किया। कहा कि इसकी शुरुआत अक्सर कम उम्र में ही हो जाती है, इसलिए युवाओं को जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखना अभियान का मुख्य लक्ष्य है। यहां मानसिक स्वास्थ्य इकाई परामर्श दाता सरस्वती रानी, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी राजेश कुमार, फरजान, दीपक साहू , विजय ब्यास, गोविंद, डॉक्टर मनीष कुमार, सौरभ दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...