मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कम उम्र के युवा भी स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं। एसकेएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ऐसे मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। एसकेएमसीएच में न्यूरो विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक कर्ण का कहना है कि 20 से 35 वर्ष की आयु के युवा भी स्ट्रोक के शिकार हो कर अस्पताल पहुंच रहे हैं। बीपी और शुगर से ग्रसित मरीजों को स्ट्रोक का अटैक अधिक हो रहा है। डॉ दीपक कर्ण ने बताया कि जिन लोगों को कम उम्र में स्ट्रोक आ रहा है, उनकी केस हिस्ट्री जानने पता चल रहा कि वह लगातार नशापान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ओपीडी में हर महीने 60 से 70 मरीज स्ट्रोक के पहुंच रहे हैं। ठंड में सबसे ज्यादा मरीज स्ट्रोक के अस्पताल पहुंचते हैं। ठंड में हर चौथा-पांचवां मरीज स्ट्रोक का रहता है। चार घंटे की जगह दो दिन बाद पहुंच रहे अस...