पाकुड़, नवम्बर 23 -- महेशपुर, एक संवाददाता। बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत शनिवार को सीडीपीओ नीलू रानी की नेतृत्व में सीलमपुर गांव में घर-घर जाकर जागरूक किया। साथ ही बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ को लेकर नारा भी लगाया। सीडीपीओ ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा के चलते लड़कियां जीवन में आगे नहीं बढ़ पाती। फिर उनका शारीरिक, मानसिक आर्थिक व भावनात्मक विकास रुक जाता है, ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना पड़ेगा और बेटियों के सपनों को साकार करने में उनका साथ देना होगा। तभी बेटियां अपने जीवन में आगे बढ़ पाएगी। सीडीपीओ ने घर-घर जाकर लोगों को कहां की सभी को मिलकर बाल विवाह को मिटाने की दिशा एक साथ कदम बढ़ाना होगा, तभी लड़कियां शिक्षित एवं स्वस्थ बनेगी। इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास के अलावे सेविकाएं मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...